बददी/सचिन बैंसल: बद्दी और जोघों पुलिस ने अवैध खनन करने पर दो वाहनों के चालान कर 32 हजार रुपये जुर्माना वसूला है। पुलिस के अनुसार बद्दी और जोघों में सडक़ पर टिप्पर पकड़े गए। यह टिप्पर क्रेशर पर माल छोडऩे जा रहे थे। पुलिस ने मौके पर दोनों के चालान कर जुर्माना वसूला।
पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 245 वाहनों के चालान किए। दूसरी ओर से सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने पर पुलिस ने 22 के चालान करके 34 सौ रुपये जुर्माना किया। डीएसपी नवदीप सिंह ने जुर्माना करने की पुष्टि की है।