महिला आरडी एजैंट का 2 महिलाओं ने बैग काटकर चुराए 1लाख, मामला दर्ज

महिला आरडी एजैंट का 2 महिलाओं ने बैग काटकर चुराए 1लाख, मामला दर्ज

ऊना/सुशील पंडित: जिला मुख्यालय के मुख्य डाकघर में डाक विभाग की ही रेगुलर डिपॉजिट एजेंट महिला के बैग से 1लाख की राशि चोरी किए जाने का मामला सामने आया है। इस वारदात को अंजाम देने के पीछे दो संदिग्ध महिलाओं का हाथ बताया जा रहा है इस घटना के बाद डाक विभाग की एजेंट प्रेमलता औहरी ने बताया कि वह ग्राहकों से आर डी के रूप में ली गई करीब 1.85लाख रुपए से अधिक राशि को डाकघर में जमा करवाने पहुंची थी इसी दौरान डाकघर में ही किसी ने उनके थैले को ब्लेड मारकर ₹500 के नोटों की 2 गड्डियां निकाल लीं । जबकि उसी बैग में रखे 85 हजार बच गए।

मामले की जानकारी मिलते ही डाकघर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला गया जिसमें पीड़ित महिला के आसपास दो अन्य महिलाओं की गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं जबकि वे दोनों महिलाएं घटना के बाद से ही मौके से फरार हो गईं।

डाक विभाग के पवन कुमार का कहना है कि रेगुलर डिपॉजिट एजेंट प्रेमलता ने 1लाख की चोरी होने के संबंध में शिकायत की उस के  बाद सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली गई वहीं उन्होंने अपने स्तर पर पुलिस को भी सूचित किया है जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की गई है। 

इस मामले के संबंध में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परवीन धीमान ने बताया की पुलिस द्वारा मामला दर्ज करते हुए वारदात को अंजाम देने वाली दो संदिग्ध महिलाओं की तलाश की जा रही है।