जालंधरः डीसी ने Saar Enterprises का लाइसेंस किया रद्द....

जालंधरः डीसी ने Saar Enterprises का लाइसेंस किया रद्द....

जालंधरः डीसी ने Saar Enterprises का लाइसेंस किया रद्द....

जालंधर (वरुण)। डीसी घनश्याम थोरी ने ट्रैवल एजेंटों पर शिकंजा कसते हुए ‘Saar Enterprises’ का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। प्रशासन की तरफ से ‘Saar Enterprises’ के संजय शर्मा को ट्रैवल एजेंसी और टिकटों के लिए लायसेस जारी किया गया था, जिसकी अवधि 12 जुलाई 2023 तक थी।

जानकारी देते हुए डीसी थोरी ने बताया कि कमिश्नरेट पुलिस की तरफ से लाइसेंस धारक विरुद्ध अपराधिक केस दर्ज होने के अलावा ओर शिकायतों का हवाला देते हुए इस लाईसेंस को रद्द करने की सिफारिश की गई थी। पुलिस रिपोर्ट अनुसार मुलजिम खिलाफ थाना नई बारादरी में आई.पी.सी. की धारा 420,406 के अंतर्गत केस दर्ज है और उसके ख़िलाफ कुछ अन्य शिकायतें भी पेंडिंग हैं। उन्हें 25 मार्च 2022 को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, जिसका जवाब नहीं दिया गया, जिस कारण प्रशासन की तरफ से उसका लाइसेंस रद्द कर दिया गया है।