पैसे कमाने गए 12 युवक विदेश में फंसे, सरकार से की ये मांग, देखें वीडियो

कपूरथलाः  पंजाब, हिमाचल और बिहार से पैसा कमान के लिए 12 युवक लीबिया में गए, लेकिन वहां पर फंस गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर सरकार से समक्ष वहां से निकालने की गुहार लगाई है। इस दौरान उन्होंने वीडियो के जरिये बताया कि उनके पास खाने पीने का कोई सामान नहीं है। उन्हें वहां निकाला जाए, अन्यथा व भूख और प्यास से ही मर जाएंगे। वीडियों में युवक कह रहे कि उन्हें छोड़ने के लिए लोग 3 हजार डॉलर की मांग कर रहे हैं। युवकों ने कहा कि उन्हें एजेंट ने लीबिया के बेंगाजी में एलसीसी सीमेंट फैक्ट्री में काम करने के लिए भेजा था। काम देने की बजाय उन्हें बंधक बना लिया।

उन्हें कमरे से बाहर गेट तक भी नहीं जाने दिया जाता। लीबिया में बंधक बनाए गए 12 युवकों में से 9 पंजाब (7 रोपड़, 1-1 मोगा, कपूरथला) से हैं, जबकि हिमाचल और बिहार से भी एक-एक युवक वहां फंसे हुए है। युवकों ने अपने वीडियो में कहा कि खाना और पानी न मिलने के कारण उनकी जिंदगी खतरे में है। लीबिया से वीडियो वायरल होकर पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस के पास पहुंची तो उन्होंने इस पर तुरंत संज्ञान लिया।

उन्होंने युवकों की चिंता करते हुए विदेश मंत्रालय को लिखा है कि युवकों का जीवन खतरे में है। उन्होंने तुरंत प्रभाव से वहां से आजाद करवाया जाए। उन्होंने केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर प्रसाद को ट्वीट भी किया है। उन्होंने युवकों की वीडियो के साथ विदेश मंत्री को टैग करते हुए लिखा है कि जल्द सहायता की जरूरत है। इसी बीच पता चला है कि विदेश मंत्रालय भी लीबिया में फंसे युवकों को वहां से छुड़ाने के लिए प्रयासों में जुट गया है।