ट्यूबवैल को बिजली कनेक्शन देने के लिए 10.50 करोड़ की परियोजना स्वीकृति के लिए भेजीः राम कुमार

ट्यूबवैल को बिजली कनेक्शन देने के लिए 10.50 करोड़ की परियोजना स्वीकृति के लिए भेजीः राम कुमार

प्रो. राम कुमार ने सैंसोवाल में किया पेयजल योजना का लोकार्पण

ऊना/सुशील पंडित: हिमाचल प्रदेश औद्योगिक विकास निगम उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने आज सैंसोवाल में पेयजल योजना का लोकार्पण किया, जिससे लगभग 250 परिवारों को लाभ मिलेगा। इस अवसर पर प्रो. राम कुमार ने कहा कि हरोली में अधिकांश घरों को नल से साफ पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है। प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता के अनुरूप जहां जितनी भी आवश्यता रही, उतनी पाइपें उपलब्ध करवा कर पानी की कनेक्शन दिया गया है।

प्रो. राम कुमार ने कहा कि किसानों को सिंचाई व्यवस्था उपलब्ध करवाने के लिए भी भरपूर प्रयास किए जा रहे हैं। राज्य सरकार लगभग 3000 होदियों का निर्माण कर रही है, जिससे उन्हें सिंचाई की सुविधा प्रदान की जा रही है। साथ ही खेती के लिए उपयोग किए जाने वाले किसानों के ट्यूबवैलों को बिजली के कनेक्शन भी प्रदान किए जा रहे हैं। वर्तमान सरकार ने 1400 ट्यूबवैल में से लगभग 1000 को बिजली के कनेक्शन पहले ही प्रदान किए हैं, ताकि उनके आर्थिक बोझ को कम किया जा सके। बाकि बचे लगभग 400 ट्यूबवैल को बिजली का कनेक्शन प्रदान करने के लिए 10.50 करोड़ रुपए की परियोजना स्वीकृति के लिए सरकार को भेजी है, जो जल्द ही हरोली में शुरू हो जाएगी।